ENQUIRY

07055620770

CALL US

+91-7078630707

EMAIL US

dcmtdun@gmail.com

Chairman's Message:


safety management

Mr. Ashish Kukshal (Chairman)

प्रिय अभिभावक,

आपको यह सूचित करते हुए हर्ष का अनुभव हो रहा है कि दून कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी देहरादून में इंडस्ट्रियल सेफ्टी और फायर ( सुरक्षा प्रबंधन ) से संबंधित एक वर्षीय डिप्लोमा एवं डिग्री संचालित हो रहा है।

तीव्र औद्योगिक क्रांति के इस दौर में औद्योगिक अग्नि सुरक्षा और सेफ्टी के विषय में जानना बहुत जरूरी है। आज घर हो या ऑफिस, स्कूल हो या शॉपिंग मॉल, छोटे उद्योग हो या बड़े तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो में सभी जगह अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग और जानकारी रखने की बहुत आवश्यकता है।

इस फील्ड में प्रवेश के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं और 12वीं है परन्तु यदि छात्र स्नातक है तो उन्हें वीरयता क्रम में उन्हें ऊपर रखा जाता है इसके अलावा इंजीनियरिंग सटिंफिकेट अथवा बैकग्रांउड वाले छात्रों को भी प्रमुखता दी जाती है। आप अपनी योग्यता के अनुसार आई.टी.आई, पॉलीटेक्निक या बीटेक और एम.बी.ए, के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हैं। और एक अच्छी नौकरी और एक अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है। आप इस कोर्स को डिसटेन्स के माध्यम से या नौकरी के साथ-साथ भी कर सकते है।

वर्तमान समय में होटल, हॉस्पिटल, कंस्ट्रक्शन क्षेत्र, कैमिकल इंडस्ट्रीज, ऑयलगैस इंडस्ट्रीज, इलक्ट्रीकल इंडस्ट्रीज, एयरपोर्ट, दिल्ली मैट्रो के अलावा और भी अनेक क्षेत्रों में 10000 से 14000 तक की अच्छी नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में भारत सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक कम्पनी चाहे व छोटी है या बड़ी सभी जगह अनुभवी व योग्य अग्नि सुरक्षा आधिकारी, फायर ऑफिसर, सेफ्टी ऑ िफसर और फायर मैन रखना अनिवार्य है। इस कोर्स के प्रोफेशनल्स को सेफ्टी मैनेजर या प्रोटेक्शन इंजीनियर के नाम से जाना जाता है। इस पाठ्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करना, उपकरणों की जाँच-पड़ताल करना, फायर सेफ्टी को अचूक बनाना, सेफ्टी सिंबल्स की जानकारी देना आदि बातों को शामिल किया जाता है।

हम इस संदर्भ में आपके लिये इस पाठ्यक्रम को देहरादून में दून कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी देहरादून में लेकर आये हैं।

धन्यवाद
अशीष कुकशाल
चेयरमैन
दून कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी
देहरादून







Call Us

Talk to Us!